बिहार के हाजीपुर में पुलिसकर्मी को कॉलर पकड़कर घुमाया
Policeman held hostage in Hajipur: बिहार में शराब से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है, लेकिन अवैध शराब कारोबारियों में फिर भी कानून का कोई डर नहीं है। हाजीपुर के महुआ थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में पुलिस जब अवैध शराब बनाने वालों के यहां छापेमारी करने पहुंची तो भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इस घटना के बाद जलालपुर इलाके में काफी हंगामा मच गया। लोगों ने पुलिसकर्मी को बंधक बना लिया। सोशल मीडिया वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोगों एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़कर घुमा रहे हैं। दरअसल, ग्रामीण पुलिस पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस की छापेमारी के दौरान 50 वर्षीय राजेंद्र पासवान की मौत हो गई थी। ग्रामीणें ने शव को सड़क पर रखकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कैसे हुई पासवान की मौत : पुलिस का कहना है कि पुलिस की गाड़ी देखकर भागने और सड़क पर गिर जाने के कारण राजेंद्र पासवान की मौत हुई है। इतना ही नहीं गुस्साए लोगों ने पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की। मामला बढ़ता देख पुलिस ने कई थानों की पुलिस को जलालपुर गांव में बुलवाया और हालात पर काबू किया। पुलिस को बंधक पुलिसकर्मी को छुड़ाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
क्या कहना है पुलिस का : घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि महुआ थाना को टोल फ्री नंबर पर शराब तस्करी की सूचना मिलने पर भुनेश्वर राम एवं गश्ती दल के सिपाही ग्राम जलालपुर गंगटी में पहुंचे, तभी जांच के लिए आए पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। पुलिस एवं व्यक्ति की दूरी 250 मी के करीब थी। उक्त व्यक्ति भागने के क्रम में गिर गए और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई। इसी को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस बल के साथ मारपीट की और सरकारी वाहन पर पत्थरबाजी कर शीशा फोड़ दिया।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala