• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Police will listen to everyone's complaint in sandeshkhali
Last Updated : गुरुवार, 22 फ़रवरी 2024 (11:40 IST)

sandeshkhali में सभी की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

sandeshkhali में सभी की शिकायत सुनेगी पुलिस, दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - Police will listen to everyone's complaint in sandeshkhali
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (Bengal) के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने गुरुवार को कहा कि पुलिस संदेशखालि में हर व्यक्ति की शिकायत सुनेगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुमार बुधवार को संदेशखालि गए थे और पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले (North 24 Parganas District) के अशांत क्षेत्रों की स्थिति का आकलन करने के लिए रात भर वहीं रुके थे, उन्होंने वहां महिलाओं पर अत्याचार करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
कुमार ने आज सुबह धमाखालि में कहा कि हम प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत सुनेंगे और अगर कोई घटना है तो हम दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और अगर लोग अत्याचार में शामिल पाए जाते हैं तो हम उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।
 
संदेशखालि में विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से कुमार की क्षेत्र की यह पहली यात्रा है। उन्होंने दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त महानिदेशक सुप्रतिम सरकार, बशीरहाट पुलिस जिले के पुलिस अधीक्षक हसन मेहदी रहमान और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कीं।
 
यौन हिंसा और जमीन हड़पने के आरोपों की जांच के लिए गठित राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक विशेष टीम गुरुवार को संदेशखालि का दौरा करेगी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर संदेशखालि में हिंसा की घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी है और अपराध करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का चार सप्ताह के भीतर विवरण मांगा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
CBI ने क्यों कसा सत्यपाल मलिक पर शिकंजा, क्या है किरू पनबिजली भ्रष्टाचार मामला?