पीएनबी ने फर्जी कागजातों पर दिया साढ़े 5 करोड़ रुपए ॠण
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में साढ़े 5 करोड़ का फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, तहसील लोहारू के प्रधान एवं गांव तालु निवासी अशोक कुमार ने जमीन के कागजात की गारंटी पर स्कूल निर्माण के लिए 29 मार्च 2010 को दो करोड़ रुपए का ॠण लिया। इसके बाद 12 अगस्त 2011 को स्कूल भवन, छात्रावास और वाहन खरीदने के लिए तीन करोड़ 20 लाख रुपए का ॠण लिया।
पुलिस ने बताया कि गारंटी के तौर पर पेश किए गए प्लाट किसी दूसरे के निकले। इसके बाद बैंक ने 14 दिसंबर 2017 को मामले की जांच शुरू की। जांच में प्लाट के कागजात फर्जी निकले। गत 27 फरवरी को भिवानी बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक सुरेंद्र कुमार गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने गांव तालु निवासी रिसाल कौर, उसके पुत्र अशोक कुमार एवं अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। (भाषा)