बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. PNB, PNB loan interest rate, Debtor
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 मार्च 2018 (18:12 IST)

पीएनबी ने दिया ऋण लेने वालों को झटका, ब्याज दर बढ़ाई

PNB
मुंबई। भारतीय स्टेट बैंक के साथ पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने भी होली के मौके पर आवास और वाहन ऋण लेने वालों को झटका देते हुए अपनी एमसीएलआर दरों में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें गुरुवार से ही प्रभावी हो गई हैं।


एमसीएलआर (सीमांत लागत ऋण दर) वह दर है जिसके आधार पर बैंक विभिन्न ऋणों के लिए ब्याज दर तय करते हैं। बैंक के अनुसार 5 साल की एमसीएलआर दरों को 8.45 फीसदी से बढ़ाकर 8.60 फीसदी कर दिया गया है।

इसी तरह 3 साल की एमसीएलआर दरों को 8.30 फीसदी से बढ़ाकर 8.45 फीसदी कर दिया गया है। 1 साल की एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी से बढ़कर 8.30 फीसदी, 6 माह की 8.10 से 8.25, 3 माह की 7.95 से 8.10 और 1 माह की 7.80 से 7.95 प्रतिशत हो गई है।

एमसीएलआर दर बढ़ने से उन कर्जदारों को अब अधिक ईएमआई का भुगतान करना होगा जिनका ऋण एमसीएलआर से लिंक है। पीएनबी के अलावा एसबीआई ने भी एमसीएलआर दर बढ़ा दी है। एसबीआई ने एमसीएलआर में 0.25 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डीयू छात्रों व अध्यापकों का पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन