गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Road accidents, workers' death
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (20:32 IST)

सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत, 14 घायल

सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत, 14 घायल - Road accidents, workers' death
भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले के निमड़ीवाला गांव के निकट शुक्रवार देर रात ट्रक और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में 1 बच्ची समेत 5 मजदूरों की मौत हो गई तथा 14 अन्य घायल हो गए।
 
पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि दुर्घटना में हताहत हुए लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे। ये लोग भिवानी की ओर आ रहे थे कि निमड़ीवाला गांव के निकट सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को बंसीलाल सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां से 1 व्यक्ति को गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक भेजा गया है।
 
चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश ने बताया कि देर रात 19 लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से 5 की मौत हो चुकी थी। 1 घायल को रोहतक पीजीआईएमएस भेजा गया जबकि 13 का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जीएसटी से राज्यों को हुआ इतना नुकसान