• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Piece of meat with nail found in ice cream ordered online
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (14:57 IST)

ऑनलाइन मंगाई गई आइसक्रीम में नाखून के साथ निकला मांस का टुकड़ा

ऑनलाइन मंगाई गई आइसक्रीम में नाखून के साथ निकला मांस का टुकड़ा - Piece of meat with nail found in ice cream ordered online
Piece of meat in ice cream: मुंबई के मलाड इलाके में एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसने ऑनलाइन ऑर्डर कर कोन आइस्क्रीम मंगाई थी और उसे कोन के अंदर नाखून के साथ मांस का एक टुकड़ा मिला। पुलिस के अनुसार, संदेह है कि मांस का यह टुकड़ा मनुष्य की कटी उंगली है और इसे जांच के लिए भेजा गया है।
 
उसने बताया कि यह घटना बुधवार को दोपहर में हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मलाड पश्चिम में रहने वाले 26 वर्षीय एमबीबीएस डॉक्टर ने 'यम्मो कंपनी' की बटरस्कॉच कोन आइसक्रीम के लिए ऑनलाइन ऑर्डर दिया था। जब वह दोपहर में खाना खाने के बाद आइसक्रीम खा रहे थे तो कोन में से आधे इंच का एक मांस का टुकड़ा निकला, जिसमें नाखून भी था।
 
पुलिस थाने में शिकायत  : उसने बताया कि स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे व्यक्ति ने यह मुद्दा उठाते हुए आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि शिकायत करने पर कंपनी ने कोई उचित जवाब नहीं दिया, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मांस के टुकड़े को बर्फ की थैली में रखा और मलाड पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
 
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने यम्मो आइसक्रीम कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि संदेह है कि यह टुकड़ा मानव उंगली का हो सकता है। इसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता लगाया जा सके कि क्या यह मानव शरीर का हिस्सा है? उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
पीड़ितों के सहायतार्थ विदेश राज्यमंत्री पहुंचे कुवैत, पार्थिव शरीरों को शीघ्र वतन लाएंगे