• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. pension to cancer patients in Haryana
Written By
Last Updated : रविवार, 31 मई 2020 (07:15 IST)

खुशखबर, कैंसर के मरीजों को मिलेगी 2250 रुपए मासिक पेंशन

खुशखबर, कैंसर के मरीजों को मिलेगी 2250 रुपए मासिक पेंशन - pension to cancer patients in Haryana
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने कैंसर और किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे राज्य के लोगों को 2250 रुपए मासिक पेंशन देने का फैसला किया है। राज्य के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री ओपी यादव ने यह जानकारी दी।
 
यादव के हवाले से एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर अपनी मंजूरी दे दी है।
 
इससे पहले उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा था कि हरियाणा सरकार राज्य के कैंसर रोगियों को अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में लाने पर विचार कर रही है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग, क्वारंटाइन सेंटर में खाना खिलाता था, रिटायरमेंट से कुछ ही घंटों पहले मौत