महाराष्ट्र के 4 जिलों में आदिवासियों का प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे, पालघर, रायगढ़ और नासिक जिले में कुछ स्थानों पर आदिवासी राशन कार्ड दिए जाने सहित कई मांगों को ले कर 4 दिन पहले शुरू हुए प्रदर्शन शनिवार को 5वें दिन भी जारी रहे। प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे श्रमजीवी संगठन ने यह जानकारी दी।
दूरदराज के गांवों के सैकड़ों आदिवासी इन 4 जिलों में अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आदिवासी राशन कार्ड के अलावा आवश्यक वस्तुओं की मांग कर रहे हैं और रोजगार गारंटी योजना (ईजीएस) के तहत काम मांग रहे हैं।
संगठन ने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जा सकता है। 4 जिलों में तहसील कार्यालयों के बाहर 21 विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रत्येक प्रदर्शन स्थल पर प्रदर्शनकारियों की संख्या 50 से कम है। (भाषा)