शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. patidar leader hardik patel appointed as congress working president in gujarat
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जुलाई 2020 (21:53 IST)

हार्दिक पटेल को बनाया गया गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष

हार्दिक पटेल को बनाया गया गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष - patidar leader hardik patel appointed as congress working president in gujarat
नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन से चर्चित हुए युवा नेता हार्दिक पटेल को शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
 
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हार्दिक पटेल की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की।
 
पटेल गुजरात में कुछ साल पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के चेहरा बनकर उभरे थे और बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
 
कांग्रेस ने महेंद्रसिंह परमार को आणंद, आनंद चौधरी को सूरत और यासीन गज्जन को देवभूमि द्वारका की जिला कांग्रेस कमेटियों का अध्यक्ष नियुक्त किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
BIOCON को मिली COVID-19 के इलाज में इटोलिजूमैब के प्रयोग की मंजूरी