राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में 2 कांग्रेस विधायकों ने दिया इस्तीफा
अहमदाबाद। राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस के 2 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। राज्य से 4 राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं।
गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने बुधवार को उनसे मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया। त्रिवेदी ने गुरुवार को कहा, मैंने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अब वे विधायक नहीं हैं।
पटेल वडोदरा की कर्जन सीट का और चौधरी वलसाड की कपराडा सीट का प्रतिनिधित्व करते थे। इससे पहले मार्च में भी कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था। राज्य की 183 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारुढ़ भाजपा के 103 और विपक्षी दल कांग्रेस के 66 विधायक हैं।
राज्य से राज्यसभा की चार सीटों के लिए हाल ही में भाजपा ने तीन और कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों की घोषणा की है। भाजपा ने अभय भारद्वाज, रमीला बारा और नरहरी अमीन को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल और भरतसिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है।(भाषा)