बड़ी खबर, पेपर लीक होने के बाद गुजरात में जूनियर क्लर्क परीक्षा रद्द, ATS ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार
गांधीनगर। पेपर लीक होने की वजह से गुजरात में रविवार को जूनियर क्लर्क परीक्षा रद्द कर दी गई। परीक्षा रद्द होने की वजह से नाराज छात्रों ने अहमदाबाद समेत कई शहरों में प्रदर्शन किया।
मीडिया खबरों के अनुसार, गुजरात ATS ने पेपर लीक मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। यह पता नहीं चला है कि परीक्षा फिर कब आयोजित की जाएगी।
परीक्षा आज सुबह 11 बजे से शुरू होने वाली थी परीक्षा। राज्य में जूनियर क्लर्क के 1181 पदों के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन भरे थे। कड़े सुरक्षा इंतजामों के बाद भी जूनियर क्लर्क पद की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया। इस वजह से लाखों भर्ती उम्मीदवारों को निराश होना पड़ा।
CMO ने बताया कि गुजरात में पंचायत जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है। सुबह 11 बजे से होने वाली परीक्षा के लिए 9 लाख 50 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। अभ्यर्थियों के लिए GSRTC की बसों में मुफ्त वापसी यात्रा की घोषणा की गई है।
Edited by : Nrapendra Gupta (file photo)