• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pak firing in Samba sector, one martyr
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :जम्मू , गुरुवार, 2 नवंबर 2017 (15:20 IST)

सांबा में पाक गोलीबारी में जवान शहीद

सांबा में पाक गोलीबारी में जवान शहीद - Pak firing in Samba sector, one martyr
जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान रेंजर्स की गोलाबारी बार्डर सिक्युरिटी फोर्स का जवान शहीद हो गया। करीब साढ़े नौ बजे अचानक बिना किसी उकसावे के पाक रेंजर्स ने सांबा सेक्टर में बीएसएफ के पेट्रोलिंग पार्टी पर गोलीबारी  की।
 
इस गोलीबारी में बीएसएफ का कांस्टेबिल तपन मंडल गंभीर रुप से घायल हो गया। बाद में अस्पताल में कांस्टेबल तपन को बचाया नही जा सका। बीएसएफ ने पाक गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।
 
25 साल के तपन बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के सतुई गांव के रहने वाले थे। शहीद तपन अपने पीछे पत्नी सुमित्रा और मां को छोड़ गए है।
 
पाक ने इस साल अब तक लाइन ऑफ कंट्रोल से लेकर इंटरनेशनल बार्डर पर अब तक करीब 560 दफा से अधिक युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है जबकि फिछले साल 228 बार ही युद्धविराम का उल्लंघन हुआ था। आपको ये बता दें कि बीते 30 सितंबर को ही पाकिस्तान के अनुरोध पर बिना किसी तय शुदा कार्यक्रम के तहत  भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ यानि डायरेक्टर जनरल मिलेट्री ऑपरेशन की हॉटलाइन पर बातचीत हुई।
 
इस बातचीत में पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत पर आरोप लगाया कि भारतीय सेना लगातार के बिना किसी उकसावे के सीमा पर गोलीबारी करती रहती है। इसके जवाब में सेना के डीजीएमओ ने कहा कि भारतीय सेना तभी गोलीबारी करती है जब पाक सेना गोलीबारी के आड़ में आतंकवदियों की घुसपैठ कराती है।