गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. padamshri kamala pujari forced to dance in ICU
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2022 (08:26 IST)

पद्म श्री से सम्मानित बीमार हस्ती से ICU में करवाया नृत्य, वायरल हुआ वीडियो

पद्म श्री से सम्मानित बीमार हस्ती से ICU में करवाया नृत्य, वायरल हुआ वीडियो - padamshri kamala pujari forced to dance in ICU
भुवनेश्वर। ओडिशा के परजा आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने उस महिला सामाजिक कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की गुरुवार को मांग की, जिसने पद्म श्री से सम्मानित कमला पुजारी को अस्पताल के ICU में नृत्य करने के लिए पर मजबूर किया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हुआ है।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें 70 साल की महिला को सरकारी अस्पताल के आईसीयू में नृत्य करते हुए देखा जा सकता है। सामाजिक कार्यकर्ता भी उनके साथ नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं और पृष्ठभूमि में एक गाने की आवाज सुनायी दे रही है।
 
पुजारी ने कोरापुट जिले में समाचार चैनलों से कहा कि मैं नृत्यु नहीं करना चाहती थी लेकिन मुझे इसके लिए बाध्य किया गया। मैंने बार-बार मना किया लेकिन उन्होंने (सामाजिक कायकर्ता ने) मेरी नहीं सुनी। मुझे नृत्य करना पड़ा। मैं बीमार और थकी थी।
 
आदिवासी समुदाय के एसोसिएशन पराजा समाज के अध्यक्ष हरीश मुदुली ने कोरापुट में कहा कि यदि सरकार सामाजिक कार्यकर्ता ममता बेहेरा के विरूद्ध कार्रवाई करने में विफल रहती है तो उसके सदस्य सड़कों पर उतरेंगे।
 
पुजारी को 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। वह गुर्दे की बीमारी के कारण एससीबी मेडकिल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Weather Update: महाराष्ट्र और कर्नाटक में हुई भारी बारिश, यूपी, उत्तराखंड व तेलंगाना में वर्षा की संभावना