• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. one more labour found dead in assam coal mine
Last Modified: शनिवार, 11 जनवरी 2025 (10:32 IST)

असम की कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव मिला

assam rescue operation
assam coal mine : असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का शव शनिवार को बचाव अभियान के दौरान बरामद किया गया। अब तक दो शव बरामद किए जा चुके हैं। पहला शव बुधवार को खदान से निकाला गया था। दोनों मजदूर उन नौ मजदूरों में शामिल थे जो सोमवार को उमरंगसो स्थित खदान में अचानक पानी भर जाने के कारण फंस गए थे।
 
रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हुआ और फंसे हुए मजदूरों की तलाश के छठे दिन एक और शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान दीमा हसाओ के कलामाटी के एक गांव के निवासी 27 वर्षीय लिजेन मगर के रूप में हुई है। नेपाल के रहने वाले एक मजदूर का शव पहले ही बरामद किया जा चुका है।
 
अधिकारी ने बताया कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और कोल इंडिया द्वारा लाई गई विशेष मशीनों से 340 फुट गहरी खदान से पानी निकालने का काम किया जा रहा है।
 
खदान में अभी भी 7 मजदूर फंसे हुए हैं। इन्हें निकालने के लिए नौसेना, थल सेना और वायुसेना की टीमों के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन भी जुटा हुआ है। खदान के अंदर का पानी पूरी तरह से काला हो गया है। इस वजह से वहां रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सायबर ठगी के 4 आरोपी पश्चिम बंगाल और बिहार से गिरफ्तार, 23 लाख से अधिक की नकदी मिली