गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. One arrested for issuing fake invoices worth Rs 268 cr to claim ITC
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (07:39 IST)

GST के तहत ITC का लाभ उठाने के लिए जारी किए 268 करोड़ के नकली बिल, गिरफ्तार

GST के तहत ITC का लाभ उठाने के लिए जारी किए 268 करोड़ के नकली बिल, गिरफ्तार - One arrested for issuing fake invoices worth Rs 268 cr to claim ITC
नई दिल्ली। माल एवं सेवाकर (GST) खुफिया इकाई ने हइनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का लाभ उठाने के लिए 268.3 करोड़ रुपए के नकली बिल जारी करने के मामले में हरियाणा के सोनीपत से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
 
वित्त मंत्रालय के अनुसार, इस मामले में शिव ट्रेड इन-कारपोरेशन, दिल्ली के मालिक नितीन जैन को गुरुग्राम क्षेत्रीय इकाई के जीएसटी आसूचना महानिदेशक ने गिरफ्तार किया है। 
 
जांच के दौरान पाया गया कि जैन ने शिव ट्रेड इनकारपोरेशन और एक अन्य फर्म ओम ट्रेड इनेक्जिम के जरिये फर्जी बिल जारी किए। ये फर्म फर्जी व्यक्ति के नाम पर खोली गई थी। इनके जरिये अलौह धातु, लौह धातु, लोहे की छड़, निकेल केथोड के 268.3 करोड़ रुपए के फर्जी बिल जारी किए गए।
 
जैन को बुधवार को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद गुरुग्राम की अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें
मेट्रो में मनाएं अपने जन्मदिन का जश्न, 5 से 10 हजार रुपए प्रति घंटे तक होगा किराया