शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Delhi Police Revealed
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (08:34 IST)

दिल्ली पुलिस का खुलासा, छोटा शकील ने रची नेताओं और जजों की हत्या की साजिश

Chhota Shakeel
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को खुफिया जानकारी प्राप्त हुई है कि गैंगस्टर छोटा शकील ने अपने गुर्गों को दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में प्रभावशाली राजनीतिक एवं न्यायिक हस्तियों की कथित तौर पर हत्या करने का काम सौंपा है जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
प्राथमिकी एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर 27 जनवरी को दर्ज की गई। उक्त अधिकारी को ‘सुनियोजित हत्या’ की साजिश की जानकारी उसके एक स्रोत से मिली थी।
 
प्राथमिकी में कहा गया कि डी-गैंग के बदमाशों के पास आधुनिक हथियार हैं। उन्हें हथियार शकील ने मुहैया कराए हैं। इस बारे में बातचीत ‘एंड टू एंड एनक्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप’ के जरिए की गई। प्राथमिकी में यह नहीं बताया गया है कि गैंगस्टर के निशाने पर कौन-कौन लोग हैं?
ये भी पढ़ें
दिल्ली में मतदान से पहले महिला पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या