गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Now there will be no National Skiing Championship in Auli
Written By एन. पांडेय
Last Updated : शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2023 (12:07 IST)

औली में अब नहीं होगी ढलान पर कम बर्फ के चलते नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप

औली में अब नहीं होगी ढलान पर कम बर्फ के चलते नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप - Now there will be no National Skiing Championship in Auli
औली (चमोली) औली के ढलान पर कम बर्फ के चलते इस बार औली में नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप नहीं होगी। ये खेल 24 से 26 फरवरी को होने थे। यह प्रतियोगिता पूर्व में 2 से 8 फरवरी को होनी थी लेकिन जोशीमठ आपदा की वजह से टल गई थी। इस साल बर्फबारी कम होने से पहले ही रेस फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की प्रतियोगिता भी रद्द हो चुकी है।
 
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सरकार नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता कराने की पुरी तैयारी कर रही थी लेकिन मौसम के बदले मिजाज से फिलहाल नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिता कराया जाना संभव नहीं लग रहा। इस साल बर्फबारी कम होने से पहले ही रेस फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल स्की प्रतियोगिता भी रद्द हो चुकी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta