• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Noteban, Guwahati, demonetization,
Written By
Last Modified: गुवाहाटी , सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (23:04 IST)

गुवाहाटी में व्यापारी के यहां मिले 1.55 करोड़ के नए नोट

Noteban
गुवाहाटी। असम पुलिस ने सोमवार को यहां एक स्थानीय व्यापारी के घर पर छापा मारा तथा 2000 और 500 रुपए के नए नोटों में 1.55 करोड़ रुपए जब्त किए।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से यह रकम जब्त की। बेदी का एक होटल एवं बार है और उसने शहर में किराए पर दुकानें दे रखी हैं।
 
झा ने बताया कि शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नए नोटों में 1,54,81,000 रुपए जब्त किए गए। ये नोट नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे।
 
उन्होंने कहा, कुछ धनराशि में, 1,54,06,000 रुपए 2000-2000 रुपए के नोटों में थे और बाकी 75,000 रुपए 500-500 रुपए के नोटों में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीन दिन की छुट्टियों ने बढ़ाई नकदी समस्या