सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Demonetization, bank, holiday
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (23:24 IST)

तीन दिन की छुट्टियों ने बढ़ाई नकदी समस्या

तीन दिन की छुट्टियों ने बढ़ाई नकदी समस्या - Demonetization, bank, holiday
मुंबई। मुंबई में सोमवार को लगातार तीसरे दिन बैंकों की छुट्टी और कई एटीएम से लगातार नकदी नहीं निकल पाने की स्थिति ने पहले से ही नकदी की किल्लत से जूझ रहे मुंबईवासियों की मुश्किल में और इजाफा किया।
बैंकों में कल कामकाज शुरू होने पर लोगों की जबरदस्त भीड़ रहने की संभावना है। बैंकों की तीन दिवसीय लंबी छुट्टी 10 दिसंबर से शुरू हुई थी। महीने के दूसरे शनिवार होने के चलते शनिवार और फिर कल होकर रविवार की छुट्टी के बाद आज ईद मिलाद-उन-नबी के मौके पर बैंक बंद रहे।
 
कई लोगों ने इस बात पर निराशा जाहिर की कि आठ नवंबर को नोटबंदी के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के एक महीने बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को निश्चित रूप से तुरंत सही कदम उठाना चाहिए।
 
शहर के एक कारोबारी ने कहा, अब यह स्पष्ट है कि योजना और इसे लागू करने की कमी के चलते नोटबंदी का विचार पूरी तरह से विफल हुआ है। कई एटीएम से अब भी नकदी नहीं निकल पा रहे हैं। बहरहाल, कई लोगों का अब भी यह मानना है कि नोटबंदी के सकारात्मक असर को देखने के लिए लोगों को सरकार को अभी और वक्त देना चाहिए। (भाषा)