• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Normal life affected due to 48 hour shutdown in Imphal Valley
Last Updated :गुवाहाटी , गुरुवार, 22 मई 2025 (12:35 IST)

Manipur : इंफाल घाटी में 48 घंटे के बंद से सामान्य जनजीवन प्रभावित, सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे

Imphal Valley Manipur
Imphal Valley Bandh: सरकारी बस से राज्य का नाम हटाए जाने के विरोध में मेइती संगठन 'कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रिटी' (COCOMI) द्वारा आहूत 48 घंटे के राज्यव्यापी बंद से गुरुवार को इंफाल घाटी के 5 जिलों में जनजीवन प्रभावित हुआ। बंद के आह्वान के तहत सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी कार्यालय बंद (Bandh) रहे और सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहे।
 
सड़कों पर टायर भी जलाए : इंफाल ईस्ट जिले के वांगखेई, खुरई, कोंगबा और इंफाल वेस्ट जिले के क्वाकेथेल, नाओरेमथोंग में बंद समर्थक बंद को लागू करने के लिए सड़कों पर उतर आए और घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को वापस जाने के लिए कहा। बंद बुधवार आधी रात को शुरू हुआ। बंद समर्थकों ने राज्य की राजधानी इंफाल के नाओरेमथोंग, क्वाकेथेल, खुरई और वांगखेई में सड़कों पर टायर भी जलाए। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरे इंफाल में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।ALSO READ: हिंसा के 2 साल बाद मणिपुर बंद, कई इलाकों में बुलाया गया बंद, मृत लोगों को किया याद
 
राजभवन की ओर जाने वाले सभी बिंदुओं पर रणनीतिक स्थानों पर केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात किया गया है। मणिपुर सरकार ने बुधवार को उन आरोपों के संबंध में जांच के आदेश दिए हैं जिनमें कहा गया है कि सुरक्षाकर्मियों ने शिरुई लिली महोत्सव में पत्रकारों को ले जा रही बस में लिखे राज्य के नाम को ढंकने के लिए मजबूर किया।
 
आरोप है कि सुरक्षा बलों ने सरकारी बस को रोक दिया था। बस में पत्रकार सवार थे जिन्हें सरकार मंगलवार को उखरुल जिले में पर्यटन महोत्सव को कवर करने के लिए ले जा रही थी। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर) के कर्मचारियों को बस की खिड़की पर लिखे राज्य के नाम को सफेद कागज से ढंकने के लिए कथित तौर पर मजबूर किया।ALSO READ: मणिपुर में क्या मैतेई और कुकी जनजातियों के बीच बर्फ पिघलेगी?
 
गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सरकार ने 2 सदस्यीय जांच समिति गठित की और कहा है कि वह 20 मई को ग्वालटाबी ‘चेकपोस्ट’ के पास मणिपुर शिरुई उत्सव को कवर करने के लिए मीडियाकर्मियों को ले जा रही मणिपुर राज्य सड़क परिवहन बस और सुरक्षाकर्मियों से जुड़े तथ्यों और परिस्थितियों की जांच करेगी। आदेश में कहा गया है कि समिति किसी भी तरह की चूक की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपाय सुझाएगी। आदेश के अनुसार आयुक्त (गृह) एन. अशोक कुमार और सचिव टीएच किरणकुमार सिंह की समिति को 15 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।
 
घटना पर आक्रोश के बीच सीओसीओएमआई ने बुधवार आधी रात से 48 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से माफी मांगने तथा सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह और मुख्य सचिव प्रशांत कुमार सिंह के इस्तीफे की मांग की।ALSO READ: मणिपुर हिंसा के 2 साल होने पर कांग्रेस बोली, राज्य में खेला जा रहा है राजनीतिक खेल
 
सीओसीओएमआई के संयोजक खुरैजम अथौबा ने कहा कि सरकारी बस में मणिपुर नाम हटाने का निर्णय मणिपुर विरोधी है, यह मणिपुर के विचार और इसकी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान को पूरी तरह से चुनौती देता है। उन्होंने कहा कि मणिपुर के लोग यह जानना चाहते हैं कि किसके अधिकार के तहत यह निर्णय लिया गया। इसे 48 घंटे के भीतर जनता के सामने स्पष्ट किया जाना चाहिए।
 
मेइती और कुकी-जो समुदाय के बीच जातीय संघर्ष से तबाह हुए राज्य में 2 साल के अंतराल के बाद शिरुई लिली उत्सव आयोजित किया जा रहा है। फरवरी में एन. बीरेन सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।(भाषा))
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
LIVE: बीकानेर में पीएम मोदी बोले, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है, पूरी दुनिया ने देखा