बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Noida : 3000 mobile phones stolen
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (12:55 IST)

नोएडा में गोदाम से 3000 मोबाइल फोन चोरी, ATM का ताला तोड़कर चुराया CCTV

Noida
नोएडा। नोएडा के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में स्थित एक कंपनी के गोदाम से 3,000 मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं। एक अन्य हैरान कर देने वाली घटना में चोरों ने एटीएम का ताला तोड़कर CCTV कैमरा चुरा लिया।
 
ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने 24 अक्टूबर की रात गोदाम में रखे करीब 3,000 मोबाइल फोन और अन्य कलपुर्जे चोरी कर लिए। गोदाम के प्रबंधक पी के सिंह ने इस संबंध में सोमवार को मामला दर्ज कराया।
 
इस बीच, अज्ञात लोगों ने नोएडा के सेक्टर 44 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम का ताला तोड़कर नकदी चुराने का प्रयास किया, लेकिन रुपए चोरी करने में नाकाम रहने पर उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे और अन्य सुरक्षा उपकरण चोरी कर लिए।
 
सेक्टर 39 के थाना प्रभारी राजीव बालियान ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। एटीएम से नकदी चोरी नहीं हुई है, लेकिन कैमरे और कुछ अन्य उपकरण चोरी हुए हैं।
 
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में फिर घिरी भाजपा, मोरबी के मातम के बीच स्वास्थ्य मंत्री पटेल का बर्थडे जश्न