गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 7 pilgrims killed in road accident in Solapur district
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 नवंबर 2022 (00:27 IST)

सोलापुर जिले में सड़क दुर्घटना में 7 तीर्थयात्रियों की मौत

सोलापुर जिले में सड़क दुर्घटना में 7 तीर्थयात्रियों की मौत - 7 pilgrims killed in road accident in Solapur district
मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सोमवार शाम एक तेज रफ्तार कार ने तीर्थयात्रियों को टक्कर मार दी जिससे 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
 
एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से करीब 390 किलोमीटर दूर संगोला शहर के पास शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब 32 तीर्थयात्रियों (वारकरी) का एक समूह कोल्हापुर जिले के जठरवाड़ी से मंदिर नगर पंढरपुर के लिए एक बहु-दिवसीय धार्मिक यात्रा (डिंडी) पर था।
 
उन्होंने कहा कि समूह ने तीन दिन पहले कोल्हापुर से चलना शुरू किया था और जैसे ही वे संगोला पहुंचे, एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी। अधिकारी ने बताया कि ऐसा लगता है कि चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया था। (भाषा)
Edited By: Vrijendra Singh Jhala  (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें
दिल्ली हवाई अड्डे पर विदेशी नागरिक से 70 करोड़ की हेरोइन जब्त