सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nizam museum, Hyderabad, Gold Tiffin box
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (01:01 IST)

निजाम के संग्रहालय से सोने का टिफिन व जवाहरात जड़ा कप चोरी

Nizam museum
हैदराबाद। पुरानी हवेली स्थित निजाम के संग्रहालय से सोने का एक टिफिन बॉक्स, जवाहरात जड़ा कप, हीरा और पन्ना सहित पुरामहत्व की कई बेशकीमती वस्तुएं गायब मिलीं।
 
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संग्रहालय के अधिकारियों की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सोमवार को बताया कि संग्रहालय की तीसरी दीर्घा से चोरी की यह घटना हुई है।
 
उन्होंने बताया कि वे पुरामहत्व की वस्तुएं 7वें निजाम की थीं। अधिकारी ने बताया कि वे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं। (भाषा)