Twin Towers : टि्वन टॉवर गिराए जाने से पहले मकान खाली करने में जुटे आसपास के लोग
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 93-ए में सुपरटेक के टि्वन टॉवर को गिराए जाने में 24 घंटे से भी कम समय रह गया है और नजदीक के एमराल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के निवासियों ने अपने घरों को अस्थाई रूप से खाली करना शुरू कर दिया है।
टि्वन टॉवर को सफलतापूर्वक गिराने के लिए बनाए गए कार्यबल के प्रतिनिधियों ने बताया कि लोग अपने घरों से जाने लगे हैं, वे या तो छुट्टी मनाने गए हैं या फिर अपने रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं। कार्यबल के सदस्य अविनाश राय ने बताया कि सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और रविवार को सुबह सात बजे तक सभी लोग अपने मकान खाली कर देंगे।
राय ने कहा, किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए इन सोसाइटी में बिजली, पानी एवं एलपीजी की आपूर्ति कल सुबह बंद रहेगी। करीब 35-40 फीसदी लोग पहले ही सोसाइटी से चले गए हैं और बाकी कल सुबह सात बजे तक चले जाएंगे। हम अतिरिक्त कार और अन्य वाहनों को भी इस इलाके से हटा रहे हैं।
टि्वन टॉवर कल अपराह्न ढाई बजे गिराए जाएंगे। पिछले साल 31 अगस्त को उच्चतम न्यायालय ने नियमों के उल्लंघन के चलते इन्हें गिराने का आदेश दिया था।(भाषा)