गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naxalism, Naxalite attack, Fire in trucks
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (15:40 IST)

नक्सलियों ने पांच ट्रकों को फूंका, साथियों की मौत का लिया बदला

नक्सलियों ने पांच ट्रकों को फूंका, साथियों की मौत का लिया बदला - Naxalism, Naxalite attack, Fire in trucks
फाइल फोटो

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवादियों के एक समूह ने शुक्रवार सुबह पांच खाली ट्रकों को कथित रूप से जला दिया। पुलिस ने बताया कि दंतेवाड़ा में नक्सली पिछले तीन दिन में पांच ट्रकों और दो यात्री बसों सहित कम से कम नौ वाहन जला चुके हैं।

माना जा रहा है कि छह अगस्त को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में 15 नक्सलियों के मारे जाने के बाद बदले की कार्रवाई के तहत यह आगजनी की जा रही है। दंतेवाड़ा के अवर पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि सूचना के मुताबिक, हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह बछेली में ट्रक ऑनर्स एसेसिएशन के कार्यालय तड़के पहुंचा। वहां कई ट्रक खड़े थे।

उन्होंने कहा, नक्सलियों ने ट्रक चालकों से वहां से भागने को कहा और खुद फरार होने से पहले पांच खाली ट्रकों को आग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, केरल में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 28 की मौत