21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, केरल में बाढ़ जैसे हालात, अब तक 28 की मौत
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने शुक्रवार को 21 राज्यों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। उधर, केरल में बाढ़, बारिश और भूस्खलन की वजह से हालात और बिगड़ गए हैं। इडुक्की बांध के सभी गेट आज सुबह खोल दिए गए। इससे पेरियार नदी में 125 क्यूसेक (1 लाख 25 हजार लीटर प्रति सेंटीमीटर) पानी बढ़ गया। यहां अगले 24 घंटे में और बारिश होने का अनुमान है।
राज्य के 24 बांधों के गेट खोलने से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। मुन्नार में भूस्खलन के बाद 60 सैलानी फंसे गए हैं, इनमें कुछ विदेशी भी हैं। राज्य में अब तक बारिश से 28 मौतें हो चुकी हैं।
21 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी : उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिमी बंगाल, सिक्किम, मध्यप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले तीन दिन भारी बारिश हो सकती है।
हिमाचल में छह दिन बारिश का अलर्ट : मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 10 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान जताया है। गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश 33 मिलीमीटर भुंतर में हुई। बारिश के कारण प्रदेश में करीब 160 सड़कों से संपर्क टूट चुका है। कल देर रात कुल्लू में बादल फटने से तीन गांवों में काफी नुकसान पहुंचा।
सामान्य से कम बारिश : मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, दो से आठ अगस्त के दौरान देशभर में औसतन 43.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसका सामान्य औसत 64.6 मिलीमीटर है। देशभर में इस साल दक्षिण पश्चिम मानसून से एक जून से आठ अगस्त तक 474.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि सामान्य बारिश 526.7 मिलीमीटर होनी चाहिए।