बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kawad Yatri Controversy, Supreme Court
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (14:05 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, तोड़फोड़ करने वाले कांवड़ियों पर हो सख्त कार्रवाई

Kawad Yatri Controversy
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस को निर्देश दिए हैं कि यदि कांवड़िए तोड़फोड़ करते हैं और कानून अपने हाथ में लेते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।

पिछले दिनों राजधानी दिल्ली और कुछ अन्य स्थानों पर कांवड़ियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटनाओं के बाद यह मामला उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है। शीर्ष अदालत ने पुलिस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कानून हाथ में लेने वाले और तोड़फोड़ करने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

दरअसल, शुक्रवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट का ध्यान कावड़ियों की वजह से कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात पर दिलाया था।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कांवड़ यात्रियों ने दिल्ली में एक वाहन को पलट दिया था और तोड़फोड़ की थी। इसके चलते काफी देर तक ट्रैफिक भी जाम रहा था। 
ये भी पढ़ें
इमरान खान ने मांगी माफी, चुनाव आचार संहिता का किया था उल्‍लंघन