शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Uddhav Thakre, Harivansh Narayan Singh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 (12:38 IST)

हरिवंश को समर्थन पर प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव को दिया धन्‍यवाद

Narendra Modi
नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप सभापति पद के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह का समर्थन करने के लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को धन्यवाद दिया है।


मोदी द्वारा शिवसेना प्रमुख को फोन कर धन्यवाद देने को भाजपा की अपने नाराज चल रहे सबसे पुराने सहयोगी दल को मनाने का दूसरा प्रयास माना जा रहा है। इससे पहले सात अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ठाकरे को फोन कर गठबंधन के उम्मीदवार हरिवंश को समर्थन देने की मांग की थी।

गौरतलब है कि राज्यसभा में उपसभापति के लिए हुए चुनाव में राजग उम्मीदवार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार बीके हरिप्रसाद को हराया था। शिवसेना ने 20 जुलाई को लोकसभा में विपक्ष के लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान में हिस्सा नहीं लिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
एनडीएमसी स्कूल में मासूम छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार