भाजपा नेताओं ने लगाए नारे- 'मोदी मुर्दाबाद' (वीडियो)
उत्तरप्रदेश में गोंडा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रबल दावेदार महेश तिवारी को टिकट न मिलने से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की ईमानदारी व निष्ठा पर सवाल उठ रहे हैं।
महेश तिवारी के आवास पर सैकड़ों समर्थकों ने विरोध का स्वर बुलंद कर पार्टी के झंडे-पोस्टर सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के फोटो पैरों तले रौंदे और जलाए। नरेंद्र मोदी और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए।
साथ ही चेतावनी दी कि बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र प्रतीक सिंह को मात्र 20 हजार वोटों में सिमटाकर हार का मजा चखा देंगे।