• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. narendra modi ayodhya visit who is ujjwala beneficiary meera majhi whom pm meets
Written By संदीप श्रीवास्तव
Last Updated : शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (18:15 IST)

प्रोटोकॉल तोड़ मीरा के घर पहुंचे PM मोदी, चाय पीकर बोले- बहुत मीठी कर दी

प्रोटोकॉल तोड़ मीरा के घर पहुंचे PM मोदी, चाय पीकर बोले- बहुत मीठी कर दी - narendra modi ayodhya visit who is ujjwala beneficiary meera majhi whom pm meets
Narendra modi ayodhya visit  : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या दौरे के दौरान शनिवार को राजघाट के मिरामपुर मोहल्ले की निवासी मीरा माझी के घर गए और पूरे परिवार का हालचाल पूछा। मोदी ने बातचीत के दौरान उनसे पूछा कि क्या बनाया है। साथ यह भी कहा कि क्या चाय नहीं पिलाएंगी?
जवाब में मीरा ने कहा कि दाल, चावल, रोटी व सब्जी बनाई है और चाय भी बनाई है। मीरा ने प्रधानमंत्री मोदी को चाय पिलाई, इस पर मोदी ने कहा कि चाय बहुत अच्छी थी, मीठी भी थी। उन्होंने मीरा के बच्चों का हालचाल भी पूछा।
बच्चों ने पीएम के साथ सेल्फी भी ली। मोदी ने उनके मकान के बारे में भी जानकारी ली। मीरा व उसके परिवार का कहना है कि हम सभी लोग बहुत खुश हैं ऐसा लग रहा है जैसे हमारे घर भगवान आए हैं। 
एयरपोर्ट का शुभारंभ : उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शुभारंभ किया साथ ही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का शुभारंभ भी किया। इसी स्टेशन से प्रधानमंत्री मोदी ने दो अमृत भारत व 6 वन्दे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। अयोध्यावासियों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए उन्होंने रोड शो भी किया। साथ ही अयोध्या के विकास के लिए 15 हजार 700 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। Edited by: Vrijendra Singh Jhala