• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Babri Masjid supporter Iqbal Ansari showered flowers in Ayodhya
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (17:09 IST)

बहारो फूल बरसाओ मेरे प्रधानमंत्री आए हैं, अयोध्‍या में बाबरी मस्‍जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने बरसाए फूल

ayodhya
पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्‍या पहुंचे। जब वे अपने काफिले के साथ गुजर रहे थे तो जो दृश्‍य था वो न सिर्फ देखने योग्‍य था बल्‍कि बहुत अहम भी था। इस दृश्‍य से एक फिल्‍म का गीत याद आ जाता है... बहारो फूल बरसाओ मेरे (मेहबूब) प्रधानमंत्री आए हैं।
दरअसल, मोदी के स्‍वागत में अयोध्‍या के नागरिकों ने पीएम पर फूल बरसाए। फूल बरसाने वाले इन लोगों के बीच एक शख्‍स ऐसा भी था जो मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। इस शख्‍स का नाम है इकबाल अंसारी। जी हां, सही सुना वही इकबाल अंसारी जो बाबरी मस्जिद और राम मंदिर विवाद में मस्‍जिद की तरफ से मुख्‍य पक्षकार रहे हैं। पीएम जब एक लंबे रोड शो चल रहे थे, उनके समर्थक उन पर फूल बरसाते नजर आए। इस दौरान इकबाल अंसारी भी मोदी पर फूल बरसा रहे थे।

बता दें कि अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो किया। पीएम के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे बड़ी संख्या में लोग जुटे। इनमें एक इकबाल अंसारी भी थे। खास बात है कि प्रधानमंत्री पर फूल बरसाने वालों में अयोध्‍या के मुस्लिम समुदाय के और भी कई लोग शामिल थे।

क्‍या कहा इकबाल अंसारी ने : इकबाल अंसारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और वह सभी के लिए हैं। उनकी अगुवाई में अयोध्या में खूब विकास हुआ है। अयोध्या में छोटा रेलवे स्टेशन था जिसका अब पुनर्निर्माण कराया गया है। इकबाल ने बताया कि अयोध्या में पहले एयरपोर्ट नहीं था, लेकिन अब बन गया है। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के सवाल पर इकबाल अंसारी ने कहा कि अगर उन्‍हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए न्योता मिलेगा तो वे जरूर जाएंगे।

मोदी की वजह से अयोध्‍या की खूबसूरती है : पीएम मोदी पर फूल बरसाने के सवाल पर इकबाल अंसारी ने मीडिया में बयान दिया कि वे देश के प्रधानमंत्री हैं और अयोध्या आ रहे हैं तो उनका स्वागत तो बनता है। जो अयोध्या में होता है वैसा ही पूरे देश में करना चाहिए। सभी लोग एक साथ रहते हैं और पूजा पाठ में भी शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री खुद अयोध्या में हैं और यह अयोध्यावासियों के लिए गर्व की बात है, क्‍योंकि अयोध्या की खूबसूरती मोदी की वजह से है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
राजस्थान में 22 MLA ने ली मंत्री पद की शपथ, राज्यवर्धन कैबिनेट मंत्री