मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. नंदप्रयाग नगर पंचायत देश में सबसे स्वच्छ, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अगस्त 2020 (16:16 IST)

नंदप्रयाग नगर पंचायत देश में सबसे स्वच्छ, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत

Nandprayag Nagar Panchayat | नंदप्रयाग नगर पंचायत देश में सबसे स्वच्छ, पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल माध्यम से पुरस्कृत
गोपेश्वर। देश में 2020 के स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तराखंड के चमोली जिले की नंदप्रयाग नगर पंचायत को नागरिक फीडबैक श्रेणी में पूरे देश में पहला स्थान मिला है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से पंचायत को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
'राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन' कार्यक्रम के तहत पूरे देश में इस साल 12 श्रेणियों में शहरी निकायों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया था जिसमें नंदप्रयाग नगर पंचायत को नागरिक फीडबैक श्रेणी में पूरे देश में पहला स्थान मिला। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल माध्यम से पंचायत के पदाधिकारियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे और नंदप्रयाग नंगर पंचायत को यह सम्मान देहरादून में राज्य सचिवालय में मिलेगा।
 
नंदप्रयाग नगर पंचायत की अध्यक्ष डॉ. हिमानी बैष्णव ने मंगलवार को बताया कि देश के 4,000 से अधिक नगर निकायों में नंदप्रयाग नगर पंचायत को नागरिक फीडबैक श्रेणी में पहला स्थान मिलना हमारे छोटे से नगर के लिए गौरव की बात है।
 
उन्होंने इस पुरस्कार को नगर पंचायत और स्थानीय नागरिकों के समन्वित प्रयासों का प्रतिफल बताते हुए कहा कि नंदप्रयाग नगर क्षेत्र में कही भी कूड़ा डंप नहीं किया जाता है और घर-घर से कूड़ा संग्रह की व्यवस्था की गई है। हिमानी ने कहा कि जैविक और अजैविक कुड़े को अलग-अलग करने तथा उसके उपयोग का तंत्र विकसित किया गया है। जैविक कूड़े से खाद बनाई जाती है जबकि अजैविक कूड़े का भंडारण कर उसे बेचने की व्यवस्था की गई है।
 
उन्होंने कहा बताया कि जैविक और अजैविक कूड़े के बारे में नागरिकों में चेतना का स्तर विकसित किया गया है और हर स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम चलाने का सुफल मिला हैं। 2 नदियों के संगम पर स्थित नगर पंचायत में नदी और संगम की सफाई और सौंदर्यीकरण का कार्य भी चलाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ओमेगा लांच करेगी सस्ते मेड इन इंडिया ई-स्कूटर और मोपेड