गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nana Patole narrowly escapes road accident, says conspiracy to kill him
Last Updated : बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (18:24 IST)

नाना पटोले सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, कहा- जान से मारने की साजिश

नाना पटोले सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, कहा- जान से मारने की साजिश - Nana Patole narrowly escapes road accident, says conspiracy to kill him
Maharashtra Congress President Nana Patole News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बुधवार को बताया कि भंडारा जिले में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी, हालांकि वह बाल-बाल बच गए। पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था।
 
पटोले ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात को हुई और पुलिस जांच कर रही है कि कहीं यह कोई साजिश तो नहीं थी।
जानबूझकर कार को टक्कर मारी : उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि मंगलवार को भंडारा के निकट एक ट्रक ने जानबूझकर हमारी कार को टक्कर मारी। हमें चोट नहीं आई लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जनता के आशीर्वाद से मैं सुरक्षित हूं। हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस पता लगाएगी कि यह हमला था या कुछ और।
 
कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता अतुल लोंढे ने कहा कि पटोले भंडारा जिले में प्रचार अभियान में थे, जब मंगलवार रात को करदा गांव के निकट एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उन्होंने दावा किया कि ट्रक ने पटोले की कार को टक्कर मारी और उसे कुचलने का प्रयास किया।
क्या कोई उन्हें मारना चाहता था : उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि यह संदेह पैदा करने वाली बात है कि क्या कोई उन्हें मारना चाहता था। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। संदेह उठता है कि क्या उन्हें मारने के लिए यह कोशिश की गई थी? क्या भाजपा विपक्ष के नेताओं को खत्म कर चुनाव जीतना चाहती है?
 
लोंढे ने कहा कि लोगों की दुआओं की वजह से पटोले सुरक्षित बच गए। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में होंगे। राज्य में कुल 48 लोकसभा सीटें हैं। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Delhi Airport पर 35 करोड़ की हेरोइन बरामद, तमिलनाडु के 2 तस्कर गिरफ्तार