रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. nail biting video of us man survives snow avalanche while climbing icy colorado mountain viral video
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022 (21:41 IST)

बर्फीले तूफान में से मौत को मात देकर निकला शख्स

बर्फीले तूफान में से मौत को मात देकर निकला शख्स - nail biting video of us man survives snow avalanche while climbing icy colorado mountain viral video
बर्फीले पहाड़ पर एवलॉन्च का एक वीडियो दुनियाभर में वायरल हो रहा है। इसे एक आइस क्लाइंबर ने शूट किया है। जमीन से 400 फुट की दूरी पर बर्फ के पहाड़ पर चढ़ते हुए अचानक आए बर्फ के तूफान में फंसा ये शख्स कैसे अपनी जान बचाता है इसे इस रोमांचक वीडियो में देखा जा सकता है।
 
निस्की ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि अकेले पहाड़ पर चढ़ते हुए मैने जिंदगी की सबसे मुश्किल चढ़ाई की है। मैंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी ताकि इस बर्फीले तूफान में अपने टूल को मजबूती के साथ पकड़ा रह सकूं।
 
निस्की के मुंह पर बर्फ के थपेड़े लग रहे थे लेकिन वे घबराए नहीं बल्कि मजबूती के साथ अपने टूल को पकड़कर लटके रहे। एक सेकंड के लिए भी निस्की विचलित होते तो उनकी मौत निश्चित थी लेकिन निस्की ने बहादुरी के साथ बर्फीले तूफान का सामना किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
Bihar Budget 2022 : बिहार में कड़ी सुरक्षा में चलेगा बजट सत्र, 25 फरवरी से होगी शुरुआत