Bihar Budget 2022 : बिहार में कड़ी सुरक्षा में चलेगा बजट सत्र, 25 फरवरी से होगी शुरुआत
Bihar Budget 2022 : बिहार में 25 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, जो कि 31 मार्च तक चलेगा। बजट सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए प्रदेश में सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं। यहां सदन के अंदर और बाहर सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। इसी सत्र के दौरान बजट 2022-23 पेश किया जाएगा।
खबरों के अनुसार, राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण से बजट सत्र की शुरुआत होगी। विधानसभा के बाहर किसी प्रकार की उद्दंडता या विधानसभा सत्र के दौरान धरना-प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसी सत्र के दौरान बजट 2022-23 पेश किया जाएगा।
बाहरी लोगों का प्रवेश परिसर में पूरी तरह वर्जित रहेगा। विधानसभा में सिर्फ कार्डधारी को ही प्रवेश मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा द्वारा पटना के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें उन्होंने विधानसभा परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
विधानसभा परिसर के अंदर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो इसके लेकर 300 सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।