रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muzaffarpur Shelter Home Rape Case: Bihar Minister ManjuVerma resigns
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (17:09 IST)

मुजफ्फपुर शेल्टर होम मामला, मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, लगे थे गंभीर आरोप

मुजफ्फपुर शेल्टर होम मामला, मंत्री मंजू वर्मा का इस्तीफा, लगे थे गंभीर आरोप - Muzaffarpur Shelter Home Rape Case:  Bihar Minister ManjuVerma resigns
पटना। बिहार सरकार में समाज कल्याण विभाग की मंत्री मंजू वर्मा ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मंत्री मंजू वर्मा के पति पर मुजफ्फपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से संबंध के आरोप लग रहे थे।
 
उल्लेखनीय है कि ब्रजेश ठाकुर और मंजू वर्मा के पति के बीच कुल 17 बार फोन पर बात हुई थी। इस खुलासे के साथ ही मंजू वर्मा के इस्तीफे की मांग और तेज हो गई थी।
 
मंत्री मंजू वर्मा के इस्तीफे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी खासा दबाव था। नीतीश कुमार पर मंत्री और अधिकारियों को बचाने का आरोप लग रहे थे।
 
इस बीच मामले के आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने कोर्ट जाने से पहले मीडिया से अपने बयान में कहा कि उन पर लगे सभी आरोप झूठे और निराधार है। ब्रजेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें राजनीति के तहत फंसाया जा रहा है। वह मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ने का मन बना रहे थे और वह कांग्रेस में जाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें
ऊर्जा, बैंकिंग में लिवाली से नए शिखर पर शेयर बाजार