सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Kanwar Yatri, controversy of Kanvadis in Delhi
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 अगस्त 2018 (13:35 IST)

दिल्ली में भरी सड़क पर कांवड़ियों की गुंडागर्दी, पुलिस के सामने तोड़ी कार..

Kanwar Yatri
नई दिल्ली। मामूली सी बात पर मंगलवार को दिल्ली के मोती नगर मेट्रो स्टेशन के पास कांवड़ियों ने जमकर गुंडागर्दी मचाई। बताया जा रहा है कि हरिद्वार से जल लेकर आ रहे एक कांवड़िए की कांवड़ से एक कार टच हो गई थी और उसका जल गिर गया।


जानकारी के मुताबिक, जाम होने पर हॉर्न बजाने के कारण भी कांवड़िए भड़क गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मना करने के बाद भी नाराज कांवड़ियों ने इकट्ठा होकर कार में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह मूकदर्शक बनी रही। उत्पाती कांवड़ियों ने पुलिस वालों के सामने ही गाड़ी को सड़क पर पलट दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल भारी पुलिसबल को मौके पर भेजा गया। पुलिसबल को आता देख कांवड़िए वहां से भाग निकले। पुलिस का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तरफ से अभी तक इस संबंध में कोई भी शिकायत नहीं की गई है।