मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. muzaffarpur crime news
Last Modified: बुधवार, 14 अगस्त 2024 (15:40 IST)

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की रेप के बाद हत्या

मुजफ्फरपुर में नाबालिग की रेप के बाद हत्या - muzaffarpur crime news
muzaffarpur news : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग की रेप के बाद हत्या से हड़कंप मच गया। बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है। कुछ मीडिया खबरों में दावा किया जा रहा है कि दरिंदों ने बच्ची के प्राइवेट पार्ट में भी चाकू मारे। आशंका जताई जा रही है कि बलात्कार के बाद उसकी हत्या की गई है।
 
बताया जा रहा है कि कक्षा 9 में पढ़ने वाली यह बच्ची रविवार रात से घर से गायब थी। परिजन उसे रातभर तलाशते रहे। उसका शव सोमवार को चौर स्थित पोखर में मिला।
 
पीड़िता की मां ने संजय राय और 5 अन्य लोगों के खिलाफ बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी ने 3 दिन पहले धमकी देते हुए कहा था कि बेटी से शादी करा दो नहीं तो उसकी हत्या कर देंगे। मां का कहना है कि आरोपियों ने ही बच्ची का अपहरण किया और गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी।
 
मामले में उस समय राजनीति गरमा गई जब बसपा और भीम आर्मी के लोग पीड़िता के घर पहुंचे। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
15th August 2024 : 78वां स्वतंत्रता दिवस विशेष, कैसे करें इंडिपेंडेंस डे स्पीच की तैयारी, काम की बातें