• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Muslims save life of Amarnath Piligrims
Written By
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 14 जुलाई 2016 (12:51 IST)

मुस्लिमों ने बचाई अमरनाथ यात्रियों की जान

Muslims
श्रीनगर। हिज्बुल कमांडर आतंकवादी बुरहानी वानी की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत के बाद कश्मीर में एक ओर हिंसक भीड़ द्वारा अमरनाथ यात्रा के लंगर लूटने और तबाह करने की खबरें आ रही हैं तो दूसरी ओर एक सड़क हादसे में घायल अमरनाथ तीर्थयात्रियों को बचाने के लिए स्थानीय मुस्लिमों ने बुधवार को अपनी जान जोखिम में डालकर कर्फ्यू को धता बताते हुए उन्हें अस्पताल पहुंचाया।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बिजबेहरा में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बस में सवार एक तीर्थयात्री और एक स्थानीय चालक की मौत हो गई जबकि 23 अन्य घायल हो गए।
 
जब इस बात की खबर स्थानीय लोगों को लगी तो वे कर्फ्यू के बावजूद घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार स्थानीय मुसलमान अपने निजी वाहनों से घायलों को श्रीनगर एवं पास के अस्पताल ले गए।
ये भी पढ़ें
पिपलियाहाना तालाब के काम पर लगी रोक