रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder of RSS worker in Keral
Written By
Last Modified: तिरुवनंतपुरम , रविवार, 30 जुलाई 2017 (07:37 IST)

केरल में आरएसएस के कार्यकर्ता की हत्या

केरल में आरएसएस के कार्यकर्ता की हत्या - murder of RSS worker in Keral
तिरुवनंतपुरम। केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के नजदीक एक हिस्ट्रीशीटर की अगुवाई वाले गिरोह ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता की शनिवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी।
 
पुलिस ने कहा कि हमले में 34 वर्षीय राजेश का बायां हाथ काट दिया गया। यह हमला रात करीब नौ बजे हुआ। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
 
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के. राजशेखरन ने आरोप लगाया हमले के पीछे माकपा का हाथ है। इस आरोप को वाम पार्टी के जिला नेतृत्व ने खारिज किया। भाजपा ने हत्या के विरोध में रविवार को राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
गुजरात कांग्रेस के विधायक मवेशी, भाजपा ही उन्हें चारा दे सकती है : स्वामी