मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. murder of Policeman in Pratapgarh
Written By
Last Modified: प्रतापगढ़ , रविवार, 9 अप्रैल 2017 (13:16 IST)

उत्तरप्रदेश में बदमाश ने सिपाही की गोली मारकर हत्या की

उत्तरप्रदेश में बदमाश ने सिपाही की गोली मारकर हत्या की - murder of Policeman in Pratapgarh
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले में एक सनसनीखेज घटनाक्रम में रानीगंज थाने में तैनात सिपाही की बेखौफ बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी। 
 
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिपाही राजकुमार (52) साथी राजेन्द्र के साथ शनिवार शाम मोटरसाइकिल से बुधौरा गांव में इरशाद का डोजियर बनाने गए थे। दोनों सिपाही खाली हाथ थे। वहां इरशाद से कहासुनी हो गई। उसने राजकुमार को गोली मार दी। सिपाही राजेन्द्र ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई और थाने में घटना की जानकारी दी।
 
पुलिस के अनुसार इससे पहले भी इरशाद ने एक होमगार्ड के बेटे को गोली मारी थी और एस,टी,एफ़ पर मुठभेड़ के दौरान फायरिंग भी कर चुका था। उन्होंने बताया इरशाद लूट, जानलेवा हमले, गैंगेस्टर समेत नौ संगीन मामलों का आरोपी है और जमानत पर जेल से बाहर आया था। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में पुलिस, क्या खत्म हो रहा है योगी का खौफ...