बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai court sends Aryan Khan, Arbaz Merchant and 6 others to judicial custody for 14 days in drugs seizure at cruise ship
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (00:22 IST)

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान, अब जेल जाएंगे या 'मन्नत', फैसला आज

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान, अब जेल जाएंगे या 'मन्नत', फैसला आज - Mumbai court sends Aryan Khan, Arbaz Merchant and 6 others to judicial custody for 14 days in drugs seizure at cruise ship
मुंबई। एक क्रूज जहाज से कथित तौर पर मादक पदार्थ जब्त होने से संबंधित मामले में यहां की एक अदालत ने गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और सात अन्य आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अदालत ने कहा कि आरोपियों की जमानत याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी।
 
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) ने आरोपियों की एनसीबी हिरासत अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया। हालांकि अदालत ने इसे अनुमति नहीं दी। गोआ जा रहे क्रूज पर तीन अक्टूबर को की गई छापेमारी के दौरान आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्जेंट को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जबकि बाकी 5 अन्य आरोपियों को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था।
 
रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आर एम नेर्लिकर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया।