रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Mukesh Ambani will create godland for digital godland
Written By
Last Updated : रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (21:13 IST)

देवभूमि उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि बनाएगी जियो : मुकेश अंबानी

देवभूमि  उत्तराखंड को डिजिटल देवभूमि बनाएगी जियो : मुकेश अंबानी - Mukesh Ambani will create godland for digital godland
देहरादून। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड को निवेश के लिहाज आकर्षक बताते हुए रविवार को कहा कि उनकी कंपनी यहां पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों, पर्यटन और कारोबार को बढ़ावा देगी जिससे प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में बेहतरी आएगी।
 
 
अंबानी ने यहां आयोजित उत्तराखंड निवेशक सम्मेलन में कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक संसाधनों से भरा-पूरा है। हरे-भरे जंगल, खूबसूरत घाटियां, नदियां, झरने और बर्फ से ढंकी हिमालय की चोटियों के अलावा यहां के कर्मठ और सुसंस्कृत लोग इसे पर्यावरण के अनुकूल उद्योगों के योग्य बनाते हैं। इस राज्य में रिलायंस ने गत कुछ वर्षों में 4,000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है और यहां वृहद स्तर पर रोजगार का सृजन किया है।
 
रिलायंस जियो इस देवभूमि को डिजिटल देवभूमि बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां प्रत्येक व्यक्ति की पहुंच उच्च गुणवत्ता वाली कनेक्टिविटी और डिजिटल सेवाओं तक होगी। रिलायंस के यहां 100 से अधिक रिटेल स्टोर हैं और आने वाले समय में इसे बढ़ाने की योजना है। इससे यहां के लोगों की अतिरिक्त आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
 
अंबानी ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस देवभूमि में आध्यात्मिक संपत्ति के साथ-साथ आर्थिक विकास और सुख-समृद्धि भी बढ़े। कंपनी की योजना अगले 2 सालों में राज्य के करीब 2,185 सरकारी विद्यालयों, 200 से अधिक कॉलेजों को जोड़ने की है। जियो यहां स्वास्थ्य, शिक्षा और सरकारी सेवाओं की डिलीवरी को बेहतर करेगी। उत्तराखंड सरकार की कारोबार समर्थक नीतियों और जियो के निवेश से राज्य में हाईटेक उद्योग के विकास के लिए नए आयाम खुलेंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ट्रंप और किम दूसरी वार्ता करने पर सहमत, समय और स्थान अभी तय नहीं