गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. More than 150 farmers of Nagpur cheated of Rs 113 crore
Written By
Last Modified: नागपुर , गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (22:40 IST)

नागपुर के 150 से ज्यादा किसानों से 113 करोड़ रुपए की ठगी, 18 पर FIR

नागपुर के 150 से ज्यादा किसानों से 113 करोड़ रुपए की ठगी, 18 पर FIR - More than 150 farmers of Nagpur cheated of Rs 113 crore
Cheating of Rs 113 crore from Farmers : महाराष्ट्र में नागपुर जिले की 3 तहसीलों में 150 से ज्यादा किसानों के साथ कथित तौर पर 113 करोड़ रुपए की ऋण संबंधी धोखाधड़ी की गई है। सदर के किंग्सवे में एक बैंक से प्रत्‍येक किसान के नाम पर 45 से 50 लाख रुपए तक का ऋण लिया गया और यह सारा धन मुख्य आरोपी की 12 कंपनियों के खातों में अंतरित कर दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी मौदा का रहने वाला चावल मिल का मालिक है और उसने 2017 में क्षेत्र में सूखे के बाद 151 किसानों को वित्तीय मदद का वादा किया था। उन्होंने कहा, उसने (मिल मालिक) और उसके सहयोगियों ने मौदा, पारशिवनी और रामटेक तहसीलों के इन 151 किसानों के पैन कार्ड और आधार की जानकारी लेकर इनके नाम पर बैंक खाते खुलवाए।
 
अधिकारी ने बताया, सदर के किंग्सवे में एक बैंक से प्रत्‍येक किसान के नाम पर 45 से 50 लाख रुपए तक का ऋण लिया गया और यह सारा धन मुख्य आरोपी रमन्नाराव बोल्ला की 12 कंपनियों के खातों में अंतरित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इनमें से कई किसानों को जब हाल में बैंक से ऋण चुकाने का नोटिस आया तब इस घोटाले का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने कहा कि किसानों को जब नोटिस मिला तो उन्होंने बोल्ला से बहस भी की।
 
अधिकारी ने कहा, बोल्ला ने धन वापस करने का वादा किया, लेकिन जब वह वादे से मुकर गया तो किसानों ने पुलिस से संपर्क किया। इन किसानों में से छह भूमिहीन हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित कानूनों की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)