• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fraud of Rs 31.85 lakh in the name of Crypto Currency
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 अप्रैल 2023 (17:16 IST)

Crypto Currency के नाम पर 31.85 लाख की ठगी, निवेश में मोटी कमाई का दिया लालच

Crypto Currency
नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुध नगर के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर 150 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले अभियंता से अज्ञात ठगों ने 31.85 लाख रुपए की ठगी कर ली।अज्ञात साइबर ठगों ने अभियंता से संपर्क किया तथा क्रिप्टो करेंसी में निवेश में मोटी कमाई होने का लालच दिया।

पुलिस ने इसकी जानकारी दी। थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि अभियंता श्याम सुंदर शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर ठगों ने उनसे संपर्क किया तथा क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने का लालच दिया।

शिकायत में कहा गया है कि ठगों ने उनसे कई बार में 31.85 लाख रुपए की ठगी कर ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने ऑनलाइन टास्क पूरा करने के एवज में मोटी कमाई होने का लालच देकर 2 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
गेहूं की सरकारी खरीद 18 प्रतिशत घटी, 3.42 करोड़ टन खरीद का लक्ष्य तय