• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court letter to center on Former CJI Chandrachud bungalow
Last Modified: रविवार, 6 जुलाई 2025 (11:18 IST)

पूर्व CJI चंद्रचूड़ ने 8 माह बाद भी खाली नहीं किया बंगला, सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को चिट्ठी

Justice DY Chandrachud
Former CJI Chandrachud news in hindi : पूर्व चीफ जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ ने रिटायरमेंट के 8 माह बाद ही बंगला खाली नहीं किया है। इस बात से सुप्रीम कोर्ट खासी नाराज है। केंद्र सरकार को इस बंगले को तुरंत बंगला खाली करवाने का फरमान जारी किया गया है।
 
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि कृष्णा मेनन मार्ग पर स्थित बंगला नंबर 5, आदरणीय डीवाई चंद्रचूड़ जी से बिना किसी देरी के खाली करवाया जाए। 2022 के नियम 3बी के अनुसार उन्हें अतिरिक्त 6 महीने तक बंगले में रहने की अनुमति थी। यह अवधि 10 मई 2025 को खत्म हो गई थी। इसके बाद भी उन्हें अतिरिक्त समय दिया गया।
 
पत्र में कहा गया है कि नियमों के अनुसार, रिटायरमेंट के इतने समय तक कोई सरकारी निवास में बना नहीं रह सकता। इस वजह से नए जजों को आवास के आवंटन में समस्या हो रही है। ऐसे में पूर्व सीजेआई से तत्काल बंगला खाली करवाया जाए। 
 
गौरतलब है कि चंद्रचूड़ नवंबर 2024 को मुख्‍य न्यायाधिश के पद से रिटायर हुए थे। सुप्रीम कोर्ट के CJI बने जस्टिस संजीव खन्ना और वर्तमान CJI बीआर गवई अपने पुराने आवंटित किए गए बंगले में ही रह रहे हैं।
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
फडणवीस के मंत्री गिरीश महाजन का दावा, क्या फिर टूट जाएगी शिवसेना यूबीटी?