• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 10.50 lakh rupees cheated from a woman in the name of online trading
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (15:43 IST)

नोएडा में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से की 10.50 लाख की ठगी

नोएडा में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से की 10.50 लाख की ठगी - 10.50 lakh rupees cheated from a woman in the name of online trading
नोएडा (यूपी)। जनपद गौतमबुद्ध नगर में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर ठगों ने एक महिला से 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते को हैक कर लिया तथा खाते से कई बार में 10 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए।
 
नोएडा के सेक्टर-36 स्थित साइबर अपराध थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि सेक्टर-21 जलवायु विहार में रहने वाली पलक अग्रवाल ने अपनी शिकायत में कहा है कि 10 मार्च को उनके पास एक फोन आया। फोन करने वालों ने कहा कि वे घर बैठे एक ट्रेडिंग वेबसाइट के माध्यम से मोटी रकम कमा सकती हैं।
 
यादव ने बताया कि पीड़िता ने उनकी बात पर विश्वास करके ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान साइबर ठगों ने उनके बैंक खाते को हैक कर लिया तथा खाते से कई बार में 10 लाख 50 हजार रुपए निकाल लिए।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अतीक, अशरफ हत्याकांड में 5 पुलिसकर्मी निलंबित, SIT पूछताछ के बाद बड़ा एक्शन