मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. murder of bjym member in karnataka
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (15:34 IST)

कर्नाटक के धारवाड में भाजयुमो कार्यकर्ता की हत्या

karnataka
धारवाड। भाजयुमो की धारवाड इकाई के सदस्य और ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण कम्मार की मंगलवार रात कोत्तूर गांव में एक मंदिर उत्सव में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। 
 
पुलिस ने बताया कि भाजयुमो की धारवाड इकाई के सदस्य और ग्राम पंचायत उपाध्यक्ष प्रवीण कम्मार की मंगलवार रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस बाबत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। 
 
पुलिस अधीक्षक बी लोकेश ने कहा कि यह घटना जिले के कोत्तूर गांव में देवी उदाचम्मा देवी मंदिर उत्सव के दौरान हुई। उन्होंने बताया कि कुछ लोग वहां शराब के नशे की हालत में पहुंचे और हंगामा करने लगे। कुछ लोगों ने इस पर सवाल किया तो वे उनसे लड़ने लगे।
 
उन्हें शांत कराने के लिए कम्मार ने मामले में दखल दिया लेकिन ये लोग नशे में थे और उन्होंने कम्मार की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। हमने तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें
नोएडा में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर महिला से की 10.50 लाख की ठगी