OMG! मासिक आय 6000 रुपए, आयकर नोटिस 3.49 करोड़ का
भोपाल। आपकी मासिक आय मात्र 6000 रुपए हो और आपको इनकम टैक्स विभाग 3.49 करोड़ रुपए टैक्स के रूप में भरने का नोटिस भेज दे तो स्वाभाविक रूप से पैरों तले से जमीन तो खिसकना ही है। ऐसा वाकया मध्यप्रदेश के भिंड निवासी रवि गुप्ता के पास हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक रवि गुप्ता की मासिक आय 6000 रुपए है, जबकि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से 3.49 करोड़ रुपए भरने का नोटिस प्राप्त हुआ है। एएनआई के मुताबिक रवि ने बताया कि वर्ष 2011 में उनके पैन कार्ड और फोटो का इस्तेमाल कर बैंक अकाउंट खोला गया था।
उन्होंने बताया कि इस खाते में 132 करोड़ का ट्रांजेक्शन किया गया था। हालांकि रवि गुप्ता ने कहा कि उन्होंने बैंक में खाता ही नहीं खुलवाया है।
उल्लेखनीय है कि भिंड जिले के आलमपुर में कुछ समय पूर्व SBI से जुड़ा एक विचित्र मामला सामने आया, जब एक जैसे दो नामों के चलते बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी।
दरअसल, उस समय बैंक क्लर्क की गलती से दोनों की पासबुक पर एक ही खाता नंबर दर्ज हो गया। इसके चलते एक हुकमसिंह खाते में पैसा डालता रहा, जबकि दूसरा हुकमसिंह 'मोदी जी का उपकार' समझकर निकालता रहा।