मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. moneylender raped his wife when loan was not repaid
Written By
Last Modified: पुणे , गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (19:19 IST)

कर्ज नहीं चुकाया तो साहूकार ने किया पत्नी से दुष्कर्म

pune rape news
pune rape news: महाराष्ट्र के पुणे में कथित तौर पर कर्ज नहीं चुकाने पर एक साहूकार ने कर्ज लेने वाले व्यक्ति की पत्नी के साथ दुष्कर्म किया।
 
हड़पसर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना इस साल फरवरी की है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के पति ने साहूकार से रुपए उधार लिए थे, लेकिन वह कर्ज चुका नहीं पाया।
 
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर पीड़िता के पति को धमकाया और फिर पति की मौजूदगी में उसके साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि आरोपी ने इस कृत्य को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर सार्वजनिक कर दिया।
 
अधिकारी ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भादसं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ED निदेशक मामले में Supreme Court ने मोदी सरकार से पूछा- क्या पूरा विभाग अयोग्य लोगों से भरा पड़ा है